
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
June 20, 2025 at 05:54 PM
क्या आप जानते हैं कि यह आदमी कौन है, जिससे राहुल गांधी हाथ मिला रहे हैं?
इसका नाम प्रदीप है, जो संजीव मुखिया का भतीजा है.
और क्या आप जानते हैं कि संजीव मुखिया कौन है? वह NEET पेपर लीक का मुख्य आरोपी है.
ये प्रदीप भी आरोपी है
कांग्रेस के इकोसिस्टम ने इस मुद्दे पर बहुत आक्रोश पैदा किया था, और अब वे एक साथ देखे जा रहे हैं.
यह तस्वीर 6 जून को ली गई थी जब पप्पू नालंदा में थे.
कहीं ऐसा तो नहीं था की को षङयत्र करके नीट के पेपर को इन लोगों ने ही लिक करवाया हो ताकि बाद में सरकार को छात्रों से आंदोलन करवाया जाऐ
पुरी खबर पढ़िए ABP NEWS पर
https://www.abplive.com/states/bihar/rahul-gandhi-picture-with-nephew-of-main-accused-in-neet-paper-leak-case-goes-viral-ann-2965180
