Puja Publication
Puja Publication
May 23, 2025 at 06:16 AM
*गुजरात में एशियाई शेरों की आबादी 891 हुई* ✅ गुजरात वन विभाग की 21 मई, 2025 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की एशियाई शेर (पैंथेरा लियो पर्सिका) आबादी, जो विशेष रूप से गुजरात में केंद्रित है, 2020 और 2025 के बीच 32% बढ़ी है, पिछली संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है। ✅ हालाँकि शेरों की अधिकतम संख्या - 394 - गिर राष्ट्रीय उद्यान और पनिया वन्यजीव अभयारण्य में देखी गई है। वन मंत्री ने विधानसभा में कहा कि गुजरात में दो वर्षों में 286 शेर और 456 तेंदुए मारे गए। ✅ पोरबंदर के निकट बर्दा वन्यजीव अभयारण्य एक नव स्थापित शेर आबादी वाला क्षेत्र बन गया है, जहाँ वर्ष 1879 के बाद पहली बार 17 शेरों की उपस्थिति दर्ज़ की गई है। ✅ अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने वर्ष 2025 में शेरों के लिये पहला ग्रीन स्टेटस असेसमेंट जारी किया, जो प्रजातियों की पुनर्प्राप्ति और संरक्षण प्रभाव को मापने के लिये एक वैश्विक मानक प्रदान करता है।
Image from Puja Publication: *गुजरात में एशियाई शेरों की आबादी 891 हुई*   ✅ गुजरात वन विभाग की 21 म...
👍 1

Comments