SATYAM SANĀTANAḤ
June 19, 2025 at 11:32 AM
पटना का वीवीआईपी इलाका (पोलो रोड) आज सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी के आवास के पास दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग की जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है, *"आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गई है. एनडीए के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहां खूंखार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं।* #bihar #patna #tejashwiyadav
Image from SATYAM SANĀTANAḤ: पटना का वीवीआईपी इलाका (पोलो रोड) आज सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज...
😂 1

Comments