SATYAM SANĀTANAḤ
June 20, 2025 at 04:49 AM
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को बड़े *यूपीआई लेनदेन* पर *एमडीआर शुल्क* लगाने की खबरों को गलत और भ्रामक बताया। ऑनलाइन अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के निराधार दावे नागरिकों में अनावश्यक भय और भ्रम पैदा करते हैं। जानकारी के अनुसार, बुधवार को वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) लेनदेन पर एमडीआर (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) लगाए जाने की अटकलें और दावे पूरी तरह से झूठे, निराधार और भ्रामक हैं।
#upi