
UdaipurTimes
June 19, 2025 at 08:01 AM
*उदयपुर से लॉरेंस गैंग के गुर्गे मनोज साल्वी को गिरफ्तार किया*
`अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उदयपुर से लॉरेंस गैंग के गुर्गे मनोज साल्वी को गिरफ्तार किया है। मनोज लॉरेंस से प्रभावित था और डॉन बनना चाहता था। इसके लिए उसने लॉरेंस की गैंग में शामिल होने का प्रयास किया। जांच में सामने आया कि मनोज ने लॉरेंस के गिरोह के लिए हथियारों की तस्करी शुरू कर दी थी।`
Read More On...
https://udaipurtimes.com/crime/lawrence-gang-member-manoj-salvi-arrested-from-udaipur/cid16925235.htm