PBSVM HARYAL SCHOOL
PBSVM HARYAL SCHOOL
June 20, 2025 at 01:37 PM
परम भाग्य सर्वहितकारी विद्या मंदिर हाई स्कूल हरियाल में तीन दिवसीय 'विद्या भारती पंजाब संस्कार केंद्र संचालिका प्रशिक्षण वर्ग` पठानकोट एवं अमृतसर विभाग का आज उद्घाटन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर मुख्य अतिथि सर्वहितकारी शिक्षा समिति के प्रमुख अध्यक्ष मेजर जनरल सुरेश खजुरिया जी और विद्यालय के मैनेजर विपिन जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती कंचन सिंह जी ने आए हुए अतिथि गण के साथ,मां सरस्वती जी के आगे दीप प्रज्वलित कर किया। मेजर जनरल सुरेश खजुरिया जी ने प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित आचार्य दीदियाँ को संबोधित करते हुए कहां कि उनके द्वारा संस्कार केंद्र के लिए किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है। बच्चों को विभिन्न कार्य के लिए तैयार करना ही संस्कार है। जो माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते, संस्कार केंद्र द्वारा उनको निशुल्क शिक्षा दी जाती है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इसलिए हमें ऐसे बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए हमेशा अग्रसर रहना चाहिए। इस अवसर पर भैया विशाल शर्मा जी, भैया प्रभात जी, भैया पवन कुमार जी, भैया सुनील कुमार जी, भैया गणेश जी, दीदी जसवीर जी और अन्य उपस्थित रहे।

Comments