
Webdunia Hindi
June 13, 2025 at 09:54 AM
अहमहदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद कई तरह की थ्योरीज सामने आ रही हैं। इसमें ह्यूमन एरर से लेकर तकनीकी खामी, कोई साजिश या स्टाफ की लापरवाही भी बताई जा रही है। अभी तो शवों को गिनने और उन्हें पहचानने का काम किया जा रहा है। ऐसे में ये हादसा कैसे हुआ और क्यों हुआ इसका पता लगाने में शायद बहुत वक्त लग जाएगा।