
Webdunia Hindi
June 13, 2025 at 09:56 AM
बिज़नेसमैन और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि वह खेलते समय मधुमक्खी निगल गए, जिससे दिल का दौरा पड़ा। तीन बार शादी कर चुके सुंजय की जिंदगी जितनी हाई-प्रोफाइल थी, मौत उतनी ही चौंकाने वाली रही। जानिए उनके तीनों रिश्तों और बिज़नेस वर्ल्ड में उनके असर की पूरी दास्तान।