छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा अकादमिक सूचनाएं
June 3, 2025 at 12:59 PM
दिनांक चार जून को 11.45 से 12.45 तक भारत सरकार स्कूल शिक्षा मंत्रालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण वेबीनार युवा एवं इको क्लब मिशन लाइफ के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, चार जून को आयोजित इस वेनीनार का मुख्य थीम प्लास्टिक प्रदूषण को दूर करना है। इस वेबीनार को भारत सरकार के सचिव संबोधित करेंगे। इस वेबीनार का लिंक अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक भेजते हुए उन्हें इस वेबीनार को देखना सुनिश्चित करेंगे । इसका लिंक भेजा जा रहा हैं https://www.youtube.com/live/mrRrG4vo-GI?si=zNfPMJsg-RMtdFs1
👍
❤
❤️
😄
11