Hy News Youtube & Mmec Technology Youtube
Hy News Youtube & Mmec Technology Youtube
May 22, 2025 at 03:09 AM
बिहार पथ निर्माण मंत्री से मिले हिसुआ के पूर्व विधायक,कई सड़को को सुदृढ़ीकरण करने को किया आग्रह हिसुआ विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री से नितीन नवीन से मिलकर हिसुआ विधानसभा व जिला के विकास कार्यो कि गति के लिए विभिन्न पथ को मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के लिए आग्रह किया. अपने आवेदन पत्र में:- 1:- नवादा स्टेशन रोड से गोसाई विघा जहाना लखमोहना सुपौल पीडब्ल्यूडी पथ तक चौड़ीकरण और मजबूतीकरण। 2:- लेदहा,कझिया,नाद,कुलना,अकबरपुर पीडब्ल्यूडी पथ तक चौड़ीकरण और मजबूतीकरण। 3:- एनएच 22 हुराही मोड़ से पिथौरी,हाजीढाव होते हुए दरगाही बीघा,पुनोल,मीनापुर पथ का चौड़ीकरण मजबूतीकरण कार्य। 4:- एनएच 20 से गोपालपुर मोङ होते हुए कुलना पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य। 5:- एनएच 20 से सकरपुरा पीडब्ल्यूडी पथ तक चौङीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य। 6:- खनवां से सिरदला होते हुए 12 km पथ का मजबूतीकरण और चौड़ीकरण का कार्य। 7:- एनएच 20 से आमावां होते हुए खनवां,सिरदला पीडब्ल्यूडी पथ का चौड़ीकरण और मजबूती करण का कार्य। वहीं इस आवेदन पत्र में की गई मांगो को पूरा करने का दिया गया भरोसा।
Image from Hy News Youtube & Mmec Technology Youtube: बिहार पथ निर्माण मंत्री  से मिले हिसुआ के पूर्व विधायक,कई सड़को को सुदृ...

Comments