Hy News Youtube & Mmec Technology Youtube
Hy News Youtube & Mmec Technology Youtube
June 13, 2025 at 12:09 PM
https://www.facebook.com/mmecnawada.in/videos/713370044766567/?sfnsn=wa नवादा जिला में पति-पत्नी में हुआ विवाद ,ईट डंडे से पीट पीटकर पति की हत्या 🫢🫢🫢 नवादा में रिश्तों का कत्ल , पति-पत्नी में हुआ विवाद ,ईट डंडे से पीट पीटकर पत्नी ने अपने पति की हत्या कर हुई फरार पत्नी का रिश्ता दुनिया की सबसे पवित्र रिश्ते में से एक होता है यह रिश्ता दोस्ती, आपसी सामंजस्य, प्यार, विश्वास पर आधारित होता है ऐसे भी कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता तो सात जन्मों का होता है लेकिन नवादा में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है यहां एक महिला ने पति की ईंट और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी यह खौफनाक घटना जिले के नरहट थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव की है जहां पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद के चलते एक ऐसा भयावह परिणाम हुआ कि आवेश में आकर पत्नी प्रीति ने अपने ही पति मुन्ना कुमार को ईट और डंडे से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पत्नी प्रीति अपने दो बच्चों को लेकर फरार हो गई । मृतक मुन्ना गांव में ही मजदूरी का काम किया करता था इधर हत्या की आरोपी पत्नी पुलिस की गिरफ्त से दूर है । । फिलहाल पुलिस ने एफएसएल और तकनीकी टीम को भी मौके पर बुलाया है, जो वारदात से जुड़ी अहम सुराग जुटाने में जुटी है। मामले की तफ्तीश जारी है। खबर सोर्स: सन्नी भगत नवादा #nawadanews #nawadapolice #crimenews #biharnews

Comments