UP TIMES NEWS 24 LIVE🗞️
UP TIMES NEWS 24 LIVE🗞️
June 20, 2025 at 07:24 PM
*ऑनलाइन गेमिंग के कारण बच्चे तनावग्रस्त, चिड़चिड़े और अवसादग्रस्त होते जा रहे..!!* ऑनलाइन गेमिंग आज युवाओं में खासा लोकप्रिय हो रहा है, परन्तु यह एक लत है, जिसके कारण बच्चों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। धीरे-धीरे इसकी लत छोटे बच्चों को भी होने लगी है, इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है, साथ ही बच्चे तनावग्रस्त, चिड़चिड़े और अवसादग्रस्त होते जाते हैं। *बच्चों में बढ़ रहा चिड़चिड़ापन..!* ऑनलाइन गेमिंग की वजह से युवाओं के स्वास्थ्य पर शारीरिक मानसिक रूप से असर पड़ रहा है लगातार गेमिंग की लत युवाओं में तनाव और चिंता की समस्या बढ़ा रही है हिंसात्मक गेम युवाओं के स्वभाव को आक्रामक कर रहे हैं। उनमें तनाव और चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है। लंबे समय तक स्क्रीन पर नजर रखने की वजह से आंखों में जलन सूखापन और दृष्टि कमजोर होती जा रही है। घंटो एक ही स्थिति में बैठने की वजह से रीड की हड्डी, गर्दन और कंधों में दर्द की समस्या बढ़ रही है। फिजिकल एक्टिविटी ना होने की वजह से मोटापा और कई बीमारियां फैल रही है। बच्चों के अंदर आत्मविश्वास की कमी होने लगी है। – मीना सनाढ्य, उदयपुर स्वास्थ्य समस्याओं की जड़ ऑनलाइन गेमिंग ऑनलाइन गेमिंग, अगर संतुलित और सही तरीके से किया जाए, तो मानसिक और संज्ञानात्मक लाभ प्रदान कर सकता है लेकिन इसके अत्यधिक इस्तेमाल से डिप्रेशन, चिंता, व्यसन, मोटापा और शारीरिक पीड़ा जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह युवाओं के सामाजिक और शैक्षणिक जीवन को भी प्रभावित करता है।
Image from UP TIMES NEWS 24 LIVE🗞️: *ऑनलाइन गेमिंग के कारण बच्चे तनावग्रस्त, चिड़चिड़े और अवसादग्रस्त होते...

Comments