
आचार्य सम्यक
June 15, 2025 at 04:18 PM
*स्कूल एवं कार्यालय मैनेजमेंट | पहला बिंदु | पत्र आवक रजिस्टर*
https://www.sarkariserviceprep.com/2025/06/patra-awak-register-management-guide.html
किसी भी कार्यालय में पत्र आवक रजिस्टर का बहुत अधिक महत्व हैं। आप यह समझे कि यदि आपके स्कूल अथवा कार्यालय में इसका नियमानुसार एवं नियमित संधारण नहीं हुआ हैं तो आप एक प्रबंधक के रूप में असफल सिद्ध होंगे क्योंकि जब तक कोई पत्र कार्यालय में नियमानुसार प्रविष्ट ही नहीं हुआ है तो आप उस पत्र में उल्लेखित कार्य पूर्ण नहीं होने पर दोषी कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कैसे करेंगे? वह तो साफ यह कह कर बच जाएगा कि उसने तो इस पत्र को देखा ही नहीं।
अतः सबसे पहले आप अपने कार्यालय में "पत्र आवक रजिस्टर" के बारे में निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित कीजिए -
1. पत्र आवक रजिस्टर के प्रत्येक पेज पर पेज नम्बर लगाए।
2. रजिस्टर के प्रथम पेज पर संस्था प्रधान यह प्रमाणित करे कि इस रजिस्टर में क्रम संख्या से कम संख्या कुल कितने पेज हैं। यह प्रमाणित करना जरूरी है कि इसका संधारण किस दिनांक से आरंभ किया गया हैं।
पूर्ण अध्ययन हेतु
https://www.sarkariserviceprep.com/2025/06/patra-awak-register-management-guide.html
*Join us*
https://t.me/DailyEduMagzine