Jharkhand Kala Kendra, Dumka
Jharkhand Kala Kendra, Dumka
June 15, 2025 at 08:47 AM
🩸 *"रक्तदाता दिवस - 14 जून 2025* 🩸 🎶 *जहाँ सुरों की साधना हो, वहाँ सेवा की भावना भी हो...* *झारखण्ड कला केन्द्र* न केवल संगीत और संस्कृति का संवाहक है, बल्कि सामाजिक कर्तव्यों के प्रति भी समर्पित है। इसी भावना को साकार करते हुए *केन्द्र की शिक्षिका सह संचालिका सुश्री ऋतंभरा* ने *रक्तदाता दिवस (14 जून 2025)* के पावन अवसर पर *स्वेच्छा से रक्तदान* कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। 🌟 *यह सिर्फ एक कतरा खून नहीं, किसी की ज़िन्दगी की उम्मीद है!* 🎤 *झारखण्ड कला केन्द्र हर क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है — चाहे वो कला हो या करुणा।* 👉 आइए, हम सभी इस प्रेरणा से सीख लें और समाज सेवा के इस पुण्य कार्य में आगे आएं।
Image from Jharkhand Kala Kendra, Dumka: 🩸 *"रक्तदाता दिवस - 14 जून 2025* 🩸  🎶 *जहाँ सुरों की साधना हो, वहाँ...
🙏 1

Comments