Speedy Publications
June 14, 2025 at 12:58 PM
14 जून 2025 का करंट अफेयर्स 14 जून, 2025 को दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स में किस देश को हराकर पहली बार ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता? -ऑस्ट्रेलिया ----- रियाद में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट 'ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025' का वैश्विक राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? - क्रिस्टियानो रोनाल्डो ----- केंद्र सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की गणना के लिए आधार वर्ष को 2011-12 से बदलकर कौन सा वर्ष करने का फैसला किया है? - 2022-23 ----- भारत ने घरेलू क्षमता बढ़ाने के लिए किस देश को दुर्लभ मृदा का निर्यात बंद कर दिया है? - जापान ----- भारतीय सेना ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में स्वदेशी रूप से विकसित किस वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग (VTOL) ड्रोन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया? - रुद्रस्त्र ----- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा कवरेज के मामले में भारत दुनिया में किस स्थान पर है? -दूसरा ------ हाल ही में किस राज्य ने 'सीमा पर्यटन पहल' शुरू की है? -हिमाचल प्रदेश ---- हाल ही में किस राज्य में बिक्रम सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया गया है? -बिहार ----- संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने आगामी 2026 को किस वर्ष के रूप में घोषित किया है? -महिला किसानों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष ----- किस देश का DFCC बैंक GIFT सिटी में भारत के NSE अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज (NSE IX) पर ग्रीन बॉन्ड सूचीबद्ध करने वाला पहला विदेशी निगम बन गया है? -श्रीलंका ----- संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण द्वारा वर्ष 2025 के लिए 'यूएन सासाकावा पुरस्कार' किसे प्रदान किया गया है? - मृत्युंजय महापात्रा (भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक) ----- यूएई में आयोजित 'IIHFमहिला आइस हॉकी एशियाई खेलों' में भारत ने पहली बार कौन सा पदक जीता है? -कांस्य पदक ----- किस राज्य ने 'विथूट' (बीज वर्षा) नामक एक अभिनव वनीकरण परियोजना शुरू की है? -केरल ----- भारतीय रेलवे ने अपना पहला वंदे भारत रखरखाव डिपो कहाँ बनाने की घोषणा की? - भगत की कोठी, जोधपुर (राजस्थान) ----- किस राज्य की काजू आधारित शराब 'फेनी' को भौगोलिक संकेत (GI) प्रदान किया गया है? - गोवा ----- किस राज्य सरकार ने पचमढ़ी अभयारण्य का नाम बदलकर 'राजा भभूत सिंह पचमढ़ी अभयारण्य' रखने की घोषणा की है? -मध्य प्रदेश ----- किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों को कक्षा 1 से ही बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण देने की घोषणा की है? -महाराष्ट्र ---- हाल ही में चर्चित श्री बांके बिहारी जी कॉरिडोर परियोजना कहां शुरू की गई है? -वृंदावन, मथुरा (उत्तर प्रदेश) ----- 14 जून, 2025 को विश्व रक्तदाता दिवस किस थीम के साथ मनाया गया? -रक्त दें, उम्मीद दें +++++ For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes- --- Follow WhatsApp Channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S ---- JOIN Telegram Channel – https://tx.me/speedypatna Or Search 'speedypatna' on Telegram channel & JOIN the channel. --- Follow facebook - https://www.facebook.com/RajivKumarSahuOfficial/ +++ Also share this with your friends
🙏 ❤️ 5

Comments