Speedy Publications
June 18, 2025 at 02:08 PM
ऑब्जेक्टिव करेंट अफेयर्स 1. भारत और फ्रांस की सेनाओं के बीच 8वां सैन्य अभ्यास 'शक्ति 2025' कहाँ आयोजित किया गया? a) नई दिल्ली, भारत b) पेरिस, फ्रांस c) कैंप लारजैक, ला कैवेलरी (फ्रांस) d) पुणे, भारत 2. केंद्र सरकार ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के बोर्ड के नए सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया है? a) अमिताभ कांत b) अनुराधा ठाकुर c) भूपेंद्र यादव d) यशस्वी सोलंकी 3. 18 जून, 2025 को DRDO ने किस परियोजना के तहत ब्रह्मोस से भी अधिक घातक हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित करने की घोषणा की? a) प्रोजेक्ट शक्ति b) प्रोजेक्ट गरुड़ c) प्रोजेक्ट विष्णु d) प्रोजेक्ट अग्नि 4. 18 जून, 2025 को किस राज्य ने भारत की पहली आधुनिक मोबाइल आधारित ई-वोटिंग प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है? a) महाराष्ट्र b) असम c) उत्तर प्रदेश d) बिहार 5. ग्रुप ऑफ सेवन (जी-7) शिखर सम्मेलन 2025 कहाँ आयोजित किया गया? a) बॉन (जर्मनी) b) कनानास्किस (कनाडा) c) थिम्पू (भूटान) d) साइप्रस 6. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के सबसे बड़े गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ कहाँ किया? a) चेन्नई b) विजयवाड़ा c) मानेसर d) भोपाल 7. 17 जून, 2025 को 'विश्व मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने का दिवस' का थीम क्या था? a) हमारी भूमि, हमारा भविष्य b) भूमि को पुनर्स्थापित करें। अवसरों को अनलॉक करें। c) भूमि के लिए एकजुट d) खाद्य, चारा, फाइबर 8. किस देश ने 16 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III' से सम्मानित किया है? a) क्रोएशिया b) कनाडा c) साइप्रस d) फ्रांस 9. प्रसिद्ध इसरो वैज्ञानिक और तमिल लेखक नेल्लई सु. मुथु का निधन किस तारीख को हुआ? a) 15 जून, 2025 b) 16 जून, 2025 c) 17 जून, 2025 d) 18 जून, 2025 10. 15 जून, 2025 को इसरो ने उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर पहली बार रॉकेट लॉन्च का सफल परीक्षण किया? a) लखनऊ b) वाराणसी c) कुशीनगर d) गोरखपुर 11. दक्षिण अफ्रीका ने किस देश को हराकर पहली बार ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता? a) भारत b) इंग्लैंड c) न्यूजीलैंड d) ऑस्ट्रेलिया 12. कौन सा देश आधिकारिक तौर पर ब्रिक्स में दसवें 'भागीदार देश' के रूप में शामिल हुआ है? a) उत्तर कोरिया b) थाईलैंड c) वियतनाम d) मलेशिया 13. भारत के राष्ट्रपति की पहली महिला एड-डी-कैंप (ADC) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) अनुराधा ठाकुर b) ब्लेज मेट्रेवेली c) यशस्वी सोलंकी d) आलियावती लोंगकुमेर 14. वित्त वर्ष 2024-25 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्रवाह में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है? a) बिहार b) असम c) महाराष्ट्र d) अरुणाचल प्रदेश 15. WHO ने अपने 78वें सत्र में किस बीमारी को पहली बार 'वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राथमिकता' घोषित किया है? a) मधुमेह b) त्वचा रोग c) हृदय रोग d) मानसिक स्वास्थ्य +++++ For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes- --- Follow WhatsApp Channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S ---- Follow facebook - https://www.facebook.com/RajivKumarSahuOfficial/ ++++++ Also share this with your friends उत्तर कुंजी 1. कैंप लारजैक, ला कैवेलरी (फ्रांस) 2. अनुराधा ठाकुर 3. प्रोजेक्ट विष्णु 4. बिहार 5. कनानास्किस (कनाडा) 6. मानेसर 7. भूमि को पुनर्स्थापित करें। अवसरों को अनलॉक करें। 8. साइप्रस 9. 16 जून, 2025 10. कुशीनगर 11. ऑस्ट्रेलिया 12. वियतनाम 13. यशस्वी सोलंकी 14. महाराष्ट्र 15. त्वचा रोग
🙏 1

Comments