DSSSB PRT TGT PGT Nikhil Saroha
DSSSB PRT TGT PGT Nikhil Saroha
May 22, 2025 at 11:53 AM
*DSSSB (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) ने एक एजेंसी/विक्रेता को नियुक्त करने के लिए 24 अप्रैल 2025 को एक टेंडर (निविदा) निकाली थी। इसका उद्देश्य DSSSB की ओर से कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (CBT) आयोजित कराने के लिए एक सेवा प्रदाता की नियुक्ति करना था।* *लेकिन जब 15 मई 2025 को इस टेंडर के टेक्निकल बिड्स खोले गए, तो पाया गया कि कोई भी एजेंसी/विक्रेता ने आवेदन नहीं किया था — यानी कोई बोली (bid) नहीं आई।* *इसलिए DSSSB ने यह निर्णय लिया है कि इस टेंडर को अब आगे प्रोसेस नहीं किया जाएगा।* *(टेंडर कैंसिल कर दिया गया है क्योंकि कोई बोलीदाता नहीं आया।)*
Image from DSSSB PRT TGT PGT Nikhil Saroha: *DSSSB (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) ने एक एजेंसी/विक्रेता को नियुक्...
😂 😢 ❤️ 👍 😮 🤣 🙏 31

Comments