Aajad One Week Series ( vmou kota )
Aajad One Week Series ( vmou kota )
May 24, 2025 at 03:55 AM
VMOU ने जनवरी 2024 सेशन के रिजल्ट घोषित करना शुरू कर दिए है 📌 रिजल्ट में आए कुछ शब्दों का मतलब - NC: Not Clear SC: Successfully Clear Ab: Absent AS: Assignment TH: Theory G: Grace 📌 अगर किसी के असाइनमेंट(AS) में 0 नंबर दिखाई दे रहे है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं । आपके असाइनमेंट जमा कराए हुए है तो कुछ दिन बाद अपने आप नंबर अपडेट हो जाएंगे। ( अगर पहले जमा नहीं कराए थे तो अब आप अगली कक्षा के साथ में जमा करवा सकते हो ) 📌 अगर किसी के थ्योरी पेपर (TH) में NC लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि आपके पेपर क्लियर नहीं हुआ है 36% से कम नंबर आए है आपके । इस स्थिति में आपके पास तो 2 ऑप्शन है । पहला : आप रिचेकिंग(रिवॉल्यूशन) का फॉर्म भर सकते हो रिवॉल्यूशन के फॉर्म शुरू हो चुके है रिजल्ट जारी होने के बाद 15 दिन तक आप VMOU की वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हो । दूसरा : अगर आपके थ्योरी पेपर में NC है तो आप दुबारा परीक्षा देने के लिए डिफॉल्टर का फॉर्म भर सकते हो । 📌 डिफॉल्टर के फॉर्म जून में शुरू होंगे और जुलाई में आपके डिफॉल्टर फॉर्म की परीक्षा हो जाएगी। 📌 कुछ स्टूडेंट के रिजल्ट में RL लिखा हुआ होगा उनको कुछ दिन इंतजार करना है आपका रिजल्ट अपडेट हो जाएगा । प्रैक्टिकल के नंबर नहीं जुड़ने की वजह से RL लिखा है ।
👍 😢 ❤️ 🙏 9

Comments