Aajad One Week Series ( vmou kota )
Aajad One Week Series ( vmou kota )
May 31, 2025 at 03:06 AM
🛑 डिफॉल्टर फॉर्म 🛑 ⚫️ ये क्या होते है ? VMou में यह सुविधा होती है कि यदि आप अपने कोर्स की किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाते हो या कुछ पेपर्स में फेल हो जाते हो,तो आप डिफाल्टर फॉर्म भरकर आगामी आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते है । ⚫️ अभी जून 2025 सत्रांत परीक्षा हेतु डिफॉल्टर फॉर्म भरे जा रहे है , 10 जून अंतिम दिनांक है … आप इस लिंक से भर पाएंगे - https://online.vmou.ac.in/onlineadmission.aspx ⚫️ 2 september 2024 को जारी आदेश अनुसार अब defaulter फॉर्म की फीस बढ गई है - शुल्क - 700 rs ( POST GRADUATION ) एंव 500 rs ( GRADUATION ) ⚫️ दिसंबर 2024 परीक्षा वालो में जिनके रिजल्ट आ गए है , वो भी यह फॉर्म भर पाएंगे… ⚫️ दिसंबर 2024 परीक्षा से पुराने सत्र के स्टूडेंट्स तो ये भर ही सकते है । ⚫️ इस फॉर्म में आप अपने exam city को भी चेंज कर सकते है - https://online.vmou.ac.in/changeecity.aspx 🛑अच्छे परिणाम के लिए मंगवाये आजाद वन वीक सीरिज 👇http://www.ajaymeruvmoubooks.com ⚫️ यदि और भी कोई प्रश्न है तो आप हमे 9166392307 पर कॉल या मैसेज कर सकते है । ■ आप लोगो की थ्योरी परीक्षा june - July 2025 में सम्भावित रहेगी, जिसे "जून 2025 सत्रांत परीक्षा " कहा जाएगा ।
👍 1

Comments