
PRESS CLUB ASIND-रजिस्टर्ड
June 21, 2025 at 01:32 AM
प्रेस क्लब के सभी भाइयों आप सबकी मेहनत रंग लाई
अपन ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की
*7 दिन तक साथियों अपन सब लोगों ने मिलकर ऐसा कर दिया जो 50 सालों में इस जिले में नहीं हो पाया*
पहली बार भीलवाड़ा पुलिस ने एक टीम गठित की है तथा टोल फ्री नंबर जारी की है यदि किसी साथी के चेक व खाली स्टांप ब्याज माफिया के पास जमा है तो उसे व्यक्ति की टोल फ्री नंबर पर कॉल करवा कर हेल्प के लिए अपने को आगे आना है
शायद यह प्रेस क्लब और किसी व्यक्ति की जान जान से बचा सके
धन्यवाद साथियों🙏🙏🙏