ITI Ke Gyani
June 15, 2025 at 10:14 AM
अब ट्रेनिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही, दोनों की होगी पूरी गारंटी। PMKVY सेंटर्स में आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक लागू की गई है। इससे ट्रेनिंग की गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा और प्रोसेस पारदर्शी होगा। पीएम विश्वकर्मा सेंटर्स से शुरू होकर अब यह बदलाव पूरे PMKVY नेटवर्क में शुरू किया जा चुका है ताकि सीखने वाले युवाओं को सुरक्षित माहौल और समान अवसर मिल सके।
Image from ITI Ke Gyani: अब ट्रेनिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही, दोनों की होगी पूरी गारंटी।  PM...
❤️ 2

Comments