ITI Ke Gyani
June 15, 2025 at 04:30 PM
*अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना*, सत्र 2024 के प्रशिक्षार्थियो का PRN Generate करने की अंतिम तिथि 16-06-2025 है जो की कल है अगर आपकी आईटीआई के किसी परीक्षार्थी का PRN अभी तक Generate नहीं हुआ है, PRN Generate करने में किसी प्रकार की एरर आ रही है तो तत्काल अपने स्टेट डायरेक्टर के ऑफिस से संपर्क करें क्योंकी DGT भारत सरकार अब डेट नहीं बढ़ायेंगे| जुलाई में होने वाली रेगुलर परीक्षा में केवल सत्र 2024 के वो प्रशिक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मलित होंगे जिनके PRN Generate है| वर्ष 2023 की भांति इस बार DGT लास्ट में खुद से सारे PRN Generate नहीं करेंगे|
❤️ 👍 6

Comments