Inarch Center ( Indian Archaeology Center )
Inarch Center ( Indian Archaeology Center )
May 22, 2025 at 11:46 AM
उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा 9 जून से 14 जून 2025 तक 'अभिलेख/ पाण्डुलिपि अभिरुचि कार्यशाला' (Archival/ Manuscript Interest Workshop) का आयोजन उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार लखनऊ एव क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज में किया जा रहा है | सयम- 03PM to 05PM स्थान- लखनऊ एवं प्रयागराज योग्यता- हाईस्कूल इंटरमीडिएट B.A, MA, PhD students, Other जलपान- चाय🍵 और समोसा की भी व्यवस्था की गयी है| प्रमाण पत्र- सभी प्रतिभागियों को दिनांक 14 जून 2025 को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जायेगा | Note- अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने के कारण गूगल फार्म को गूगल ने Block कर दिया है | जिन अभ्यर्थियों ने गूगल फार्म भर लिये थे वे अभ्यर्थी दोबारा इस फार्म को नहीं भरेगे | यह लिंक उन अभ्यर्थियों के लिए है जो अभी तक अपना फार्म नहीं भरे हैं | कृपया अपना Registration नीचे दिये link पर करे 👇👇 https://uparchives.up.nic.in/scholar/registrationFormProgram

Comments