Utkarsh Classes

Utkarsh Classes

152.6K subscribers

Verified Channel
Utkarsh Classes
Utkarsh Classes
June 10, 2025 at 04:30 AM
*डसॉल्ट एविएशन टाटा के साथ मिलकर हैदराबाद में राफेल लड़ाकू विमानों का करेगी उत्पादन* ✅ फ्रांसीसी एयरोस्पेस प्रमुख डसॉल्ट एविएशन और भारत की टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने हैदराबाद में राफेल फाइटर फ्यूज़लेज का संयुक्त रूप से निर्माण के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जो फ्रांस के बाहर पहली बार महत्वपूर्ण घटक के उत्पादन को चिह्नित करेगा। ✅ इस सौदे के 26 राफेल-एम जेट 2028-2030 के समय-सीमा में वितरित किए जाएंगे, जिसमें फ्यूजलेज के लिए उत्पादन सुविधा की स्थापना के साथ-साथ भारत में विमान इंजन, सेंसर और हथियारों के लिए एमआरओ सुविधाएं शामिल हैं। ✅ भारतीय वायुसेना ने पहले 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल और फिर नौसेना के लिए 26 राफेल-एम जेट विमानों को शामिल किया। ✅ संयोग से, हैदराबाद में बोइंग और TASL के बीच एक संयुक्त उद्यम, अमेरिका से भारत द्वारा ऑर्डर किए गए अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों के लिए धड़ का निर्माण भी करता है।
Image from Utkarsh Classes: *डसॉल्ट एविएशन टाटा के साथ मिलकर हैदराबाद में राफेल लड़ाकू विमानों का ...
❤️ 👍 🙏 🇮🇳 💙 😂 😢 🤍 61

Comments