
Vijay Pasi (विजय पासी)
May 28, 2025 at 02:59 PM
28-05-2025 | अमेठी
"संविधान सिर्फ किताब नहीं, हमारे संघर्षों की जीवंत आत्मा है।"
आज़ नैना रिजॉर्ट बहादुरपुर, जायस में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल जी के नेतृत्व में जिला स्तरीय संविधान बचाओ संगोष्ठी में सामिल होकर लोकतंत्र की रक्षा के संकल्प को और मजबूत किया।
संविधान ही हमारी ताकत है। इसी ने हमे बराबरी का हक, स्वतन्त्रता का अधिकार, और निर्भीक होकर बोलने की आजादी दी है।
आज जब तानाशाही सोच संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है तब हम सबका फर्ज है कि इसके खिलाफ आवाज उठाए।
संविधान बचाओ रैली में मुख्य अतिथि के रूप में अमेठी के लोकप्रिय सांसद किशोरीलाल शर्मा जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व एम०एल०सी० दीपक सिंह जी, जिला पदाधिकारीगण, ब्लाक अध्यक्षगण, सामाजिक लोग, सभी सम्मानित नेता पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
#संविधान_बचाओ #jaisamvidhan #savedemocracy #amethicongress #kishorilalsharma #vijaypasi #deepaksingh #indiannationalcongress #uttarpradeshcongress #constitutionalright
