Vijay Pasi (विजय पासी)
Vijay Pasi (विजय पासी)
May 31, 2025 at 05:59 AM
31-05-2025 | जगदीशपुर ग्राम पलिया पश्चिम जगदीशपुर निवासी हरि नारायण तिवारी का दुःखद निधन हो गया जो कि अत्यंत पीड़ादायक है । यह अत्यंत पीड़ादायक घटना पूरे परिवार के लिए अवर्णनीय क्षति है। हरि नारायण तिवारी ठाकुर का इस तरह चले जाना हर संवेदनशील मन को झकझोर देती है। आज हरि नारायण तिवारी के शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहने का संबल दें। ॐ शांति
Image from Vijay Pasi (विजय पासी): 31-05-2025 | जगदीशपुर   ग्राम पलिया पश्चिम जगदीशपुर निवासी हरि नारायण ...

Comments