Vijay Pasi (विजय पासी)
Vijay Pasi (विजय पासी)
May 31, 2025 at 04:19 PM
31-05-2025 | जगदीशपुर | जय जगन्नाथ ब्रह्मभोज | सामाजिक एकता | 30-05-2025 को हसनपुर गडरियाडीह निवासी मातादीन पासी जी के यहाँ आयोजित जगन्नाथ ब्रह्मभोज में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह आयोजन केवल भोज नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक परंपराओं, आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है। भोज में दूर-दराज से आए बुज़ुर्गों और सम्मानित लोगों से मिलकर आत्मीयता और सौहार्द का अनुभव हुआ। ऐसे आयोजनों से समाज में विश्वास, संवाद और सहयोग की भावना मजबूत होती है। मातादीन पासी जी को इस शानदार आयोजन और स्नेहिल सत्कार के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं। समाज को जोड़ने वाले ये प्रयास ही असली विकास की नींव हैं। #vijaypasi #samajikekta #jagdishpurupdates #sammanaursanskriti #jagannathbhoj #sanskritikparampara #amethivibes #unityindiversity #समाज_का_सम्मान

Comments