
Vijay Pasi (विजय पासी)
May 31, 2025 at 04:19 PM
31-05-2025 | लखनऊ | जगदीशपुर
हमारे अतिप्रिय शुभचिंतक हारीमऊ पूर्व कोटेदार हरीराम पासी जी, हारिमऊ बाजार डेयरी पर दूध देने पैदल जा रहे थे, तेज रप्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जो गायत्री हॉस्पिटल लखनऊ में आई०सी०यू० में भर्ती है।
आज गायत्री हॉस्पिटल लखनऊ पहुंचकर हरीराम पासी जी का कुशल क्षेम जाना।
ईश्वर से प्रार्थना है कि हरीराम पासी जी को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और उन्हें फिर से पहले जैसी ऊर्जा और मुस्कान के साथ हमारे बीच लाएं।
#getwellsoon #samvedana #hospitalvisit #jagdishpurupdates
#amethinews #vijaypasi #congressfamily #supportandcare
