Vijay Pasi (विजय पासी)
Vijay Pasi (विजय पासी)
June 3, 2025 at 11:36 AM
03-06-2025 | जगदीशपुर/जामों यत्र यत्र रघुनाथ कीर्तनं तत्र तत्र कृतमस्तकाञ्जलिं। भाष्पवारिपरिपूर्णालोचनं मारुतिं नमत राक्षसान्तकम्॥ हरगांव में वीरेंद्र सिंह जी(सुरेश कैटर्स धाम हरगांव) के यहाँ ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार के उपलक्ष्य में आयोजित भण्डारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह आयोजन केवल भण्डारा नहीं, बल्कि हमारी धार्मिक सांस्कृतिक परंपराओं, आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है। भण्डारे में बुज़ुर्गों नवजवानो और सम्मानित लोगों से मिलकर आत्मीयता और सौहार्द का अनुभव हुआ। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में विश्वास, संवाद और सहयोग की भावना मजबूत होती है। वीरेंद्र बहादुर सिंह जी को इस शानदार आयोजन और स्नेहिल सत्कार के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं। महावीर हनुमान जी हम सबका कल्याण करे । #hanumanjikabhandra #jaihanuman #vijaypasi #samajikekta #jagdishpurupdates #sammanaursanskriti #sanskritikparampara #amethivibes #unityindiversity
Image from Vijay Pasi (विजय पासी): 03-06-2025 | जगदीशपुर/जामों  यत्र यत्र रघुनाथ कीर्तनं तत्र तत्र कृतमस्...

Comments