
Vijay Pasi (विजय पासी)
June 3, 2025 at 03:12 PM
03-06-2025 | जगदीशपुर/बाजारशुक्ल
"बीमारियों से बड़ा होता है अपनों का साथ।
और दुआओं से बढ़कर कोई दवा नहीं होती।"
हमारे अतिप्रिय शुभचिंतक ग्रामसभा अध्यक्ष दखिनगाँव क्यार धर्मेंद्र पासी जी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। आज ब्लॉक अध्यक्ष बब्बन दुबेदी जी साथ गुमान के पुरवा पहुचकर धर्मेंद्र पासी जी का कुशल क्षेम जाना।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे धर्मेंद्र पासी जी को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और उन्हें फिर से पहले जैसी ऊर्जा और मुस्कान के साथ हमारे बीच लाएं।
#getwellsoon #samvedana #hospitalvisit #jagdishpurupdates
#amethinews #vijaypasi #congressfamily #supportandcare
