Vijay Pasi (विजय पासी)
Vijay Pasi (विजय पासी)
June 12, 2025 at 02:46 PM
12-06-2025 पूरे जुगराज का पुरवा निवासी राम प्रसाद पासी जी का निधन हो गया जो कि अत्यंत पीड़ादायक है । यह अत्यंत पीड़ादायक घटना पूरे परिवार के लिए अवर्णनीय क्षति है। शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहने का संबल दें। ॐ शांति
Image from Vijay Pasi (विजय पासी): 12-06-2025  पूरे जुगराज का पुरवा निवासी राम प्रसाद पासी जी का निधन हो ...

Comments