Vijay Pasi (विजय पासी)
June 19, 2025 at 11:18 AM
🎉 19 जून 2025 | #जगदीशपुर
नेता प्रतिपक्ष जननायक श्री राहुल गांधी जी का 55वां जन्मदिन ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय वॉरिसगंज में विधानसभा प्रभारी श्री मतीन अहमद एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री मेराज अहमद खान जी की अध्यक्षता में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया।
🎂 केक काटा गया, 🍬 लड्डू बांटे गए, और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में उमड़ी भारी सहभागिता ने साबित किया कि नेता सिर्फ संसद में नहीं, लोगों के दिलों में बसते हैं।
🙏 इस मौके पर उपस्थित रहे:
श्री कामता प्रसाद मिश्र, शिवकरण पासी, अकमल नेता, जयकरण पासी, नूर मोहम्मद, कल्लू पांडेय, मजहर, इंदू पांडेय, हंसराज पासी, बृजेश मिश्रा, शुक्खू सिंह, रामबली पासी, डॉ. जवाहिर, तौफीक अहमद, उदयभान, अजय कुमार पासी, राजकुमार पासी, तनवीर अहमद खान समेत अन्य सम्मानित कार्यकर्ता।
🎈 राहुल जी की लंबी उम्र, अच्छा स्वास्थ्य और जनसेवा में निरंतर सफलता की कामना करते हैं।
Rahul Gandhi
#happybirthdayrahulgandhi #rahul55 #bharatjodo #congressfamily #jagdishpurcongress #amethiupdates
#vijaypasi #184jagdishpur