𝐒𝐭𝐚𝐭𝐢𝐜𝐬 𝐆𝐊 𝐐𝐮𝐢𝐳™🇮🇳
𝐒𝐭𝐚𝐭𝐢𝐜𝐬 𝐆𝐊 𝐐𝐮𝐢𝐳™🇮🇳
May 23, 2025 at 11:28 AM
*🌊🚆 कोकण रेल अब भारतीय रेल का हिस्सा! 🚆🌊* 📢 महाराष्ट्र सरकार ने दी कोकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के भारतीय रेल में विलय को मंजूरी ,इसे 1990 में स्थापित किया गया था। कोकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) एक संयुक्त उद्यम (जॉइंट वेंचर) के रूप में स्थापित किया गया था, जिसमें भारत सरकार की हिस्सेदारी 51% थी, महाराष्ट्र की 22%, कर्नाटक की 15%, और गोवा व केरल की 6-6% हिस्सेदारी थी। गोवा, कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र — सभी राज्यों की सहमति से, "कोकण की खूबसूरती और मजबूती" को मिलेगा राष्‍ट्रीय नेटवर्क का साथ। 📍 741 किलोमीटर लंबा यह रूट — 91 सुरंगें, 2000+ पुल, और लाजवाब नज़ारे — अब होंगे भारतीय रेलवे का अभिन्न हिस्सा। 📌 सरकार करेगी ₹394 करोड़ का निवेश पुनर्भुगतान 📌 नाम रहेगा वही – “कोकण रेलवे”
Image from 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐢𝐜𝐬 𝐆𝐊 𝐐𝐮𝐢𝐳™🇮🇳: *🌊🚆 कोकण रेल अब भारतीय रेल का हिस्सा! 🚆🌊*  📢 महाराष्ट्र सरकार ने ...

Comments