
𝐒𝐭𝐚𝐭𝐢𝐜𝐬 𝐆𝐊 𝐐𝐮𝐢𝐳™🇮🇳
May 25, 2025 at 08:48 AM
*वित्तीय आपातकाल (अनुच्छेद 360) – आर्थिक संकट में अंतिम उपाय*
*अनुच्छेद 360 क्या कहता है?*
अगर भारत या किसी राज्य की वित्तीय स्थिरता खतरे में हो, तो राष्ट्रपति वित्तीय आपातकाल घोषित कर सकते हैं।
🔹 संसद की मंजूरी अनिवार्य
🔹 पूरे भारत पर प्रभाव
🔹 केंद्र को मिलती है अत्यधिक आर्थिक शक्ति
*वित्तीय आपातकाल के प्रभाव:*
📌 केंद्र राज्यों के वित्तीय मामलों पर नियंत्रण करता है
📌 कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में कटौती हो सकती है
📌 राज्यों को धन खर्च करने के निर्देश केंद्र देगा
📌 संसद को आर्थिक नीतियाँ बदलने की शक्ति मिलती है
⚠️ *क्या भारत में कभी वित्तीय आपातकाल लगा?*
❌ *नहीं, अब तक एक भी बार नहीं लगा*
📉 *1991 का आर्थिक संकट नज़दीक था, पर IMF कर्ज व आर्थिक सुधारों से टल गया*
*महत्वपूर्ण तथ्य:*
✔️ अब तक राष्ट्रीय (3 बार) और राज्य आपातकाल (कई बार) लागू हुए
✔️ वित्तीय आपातकाल सिर्फ गंभीर आर्थिक संकट की स्थिति में
✔️ इसमें राज्यों की स्वायत्तता सीमित हो जाती है
📚 *ऐसे ही संविधान से जुड़े अहम टॉपिक्स के लिए जुड़े रहिए!* *https://t.me/Statics_GK_Quiz*