शिक्षा विभागीय समाचार 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬
शिक्षा विभागीय समाचार 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬
June 17, 2025 at 09:28 AM
*🛑📍विशिष्ट शिक्षक - 01 के माह मई का भुगतान जिनका नहीं हो सका है उनका बिल वित्त विभाग से आज भी लौटकर नहीं आया है।* *_⚪ 𝐃𝐏𝐎 सर द्वारा बिल के संबंध में पटना 𝐄𝐦𝐚𝐢𝐥 किया गया है।_* *_⚪ आज शाम तक इस संबंध में स्थिति स्पष्ट हो जाने की पूरी संभावना है। वहीं शेष 𝐁𝐏𝐒𝐂 शिक्षकों का बिल वेतन वृद्धि के कारण आज भी नहीं लग सका है।_* *_आज शाम तक वेतन - वृद्धि का कार्य हो जाने की पूरी संभावना है। इस संबंध में पुनः जानकारी साझा की जायेगी।_* *धन्यवाद।* *प0 चम्पारण दिनांक 17-06-2025*

Comments