बिहार🇮🇳पद-शिक्षायात्रा🇮🇳भारत
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 21, 2025 at 03:11 AM
                               
                            
                        
                            *प्रिय राजा कुमार(श्रीपुर गाहर पंचायत बथनाहा गांव )* 
सबसे पहले प्यार भरा आशीष l
चंद लम्हों की आपसी बातों ने दिलों के सारे तंत्र को झंकृति कर दिया l
बेबाक और भावनात्मक रूप से जिस तरह आपने मुझे समझा और जो मुझे इज़्ज़त दी उसके लिए दिल से आभार, प्यार और आशीष l
2019 में बथनाहा गांव में देखा था और मिला था, पर इतने सालों के मिलने बाद भी आपने एक छोटे भाई मान कर जिस सम्मान से नवाजा थोड़े वक़्त मैं ही मेरे दिल के करीब हो गए l
ईश्वर आपको बुलंदियों तक पहुंचाये l
आपकी सोच और समर्पण को सलाम l
                        आपका छोटा भाई अभिनव राज