Hardeep Singh Puri

Hardeep Singh Puri

1.3K subscribers

Verified Channel
Hardeep Singh Puri
Hardeep Singh Puri
June 13, 2025 at 06:17 PM
मैं विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधि रहा हूं...आज भी दुनिया के कई देशों में रसोई ईंधन के रूप में लकड़ी/कोयले का इस्तेमाल होता है! जबकि भारत की लगभग हर रसोई में दुनियाभर से सस्ता व स्वच्छ ईंधन मौजूद है! मोदी सरकार में आई एलपीजी क्रांति ने शहरों और गांवों के बीच की खाई को पाट दिया है! बीते 11 वर्षों में देश ने 14 करोड़ LPG कनेक्शन से 33 करोड़ कनेक्शन की यात्रा तय की है! इस दौरान 10.33 करोड़ से अधिक उज्ज्वला माताओं बहनों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए गए,आज उन्हें पूरे परिवार का दिनभर का भोजन पकाने पर खर्च केवल ₹6 रुपए पड़ता है! उज्ज्वला योजना के आने से पहले हर साल कई महिलाओं को रसोई का धुआं खा जाता था...तो कई माताओं-बहनों का जीवन अस्पतालों के चक्कर लगाने में बीत जाता था! यह योजना माताओं-बहनों के लिए रक्षा कवच बनी है!

Comments