Hardeep Singh Puri

Hardeep Singh Puri

1.3K subscribers

Verified Channel
Hardeep Singh Puri
Hardeep Singh Puri
June 16, 2025 at 12:08 PM
हमारी सिख संगत के कल्याण और दुनियाभर में उनके गौरवशाली इतिहास के प्रचार-प्रसार के लिए जितना काम PM Narendra Modi जी ने किया है, उतना पिछले कई दशकों में नहीं हुआ है। •देश व धर्म की रक्षा के लिए सरबंस वार देने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के छोटे साहिबजादों की वीरता का प्रतीक 'वीर बाल दिवस' मनाने की शुरुआत की •साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 3 स्वरूपों को तालिबान शासित अफगानिस्तान से सम्मान सहित भारत लाए •पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश में पीड़ित सिखों को CAA के तहत नागरिकता दी •1984 नरसंहार के पीड़ितों के लिए मोदी सरकार ने ₹5-5 लाख तक राहत पैकेज दिया •1984 नरसंहार के बड़े दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाया •ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद बनी सिखों की काली सूची को मोदी सरकार ने खत्म किया •70 से अधिक वर्षों के बाद करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोल गुरु घर के दर्शन दीदार दिए •जम्मू-कश्मीर में रहने वाले सिखों को समान अधिकार दिए •साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर पर FCRA के माध्यम विदेशों में बैठे सिख परिवारों को अपना दसवंद देने का रास्ता खोला •साहिब श्री गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व विश्वस्तरीय रूप से ससम्मान मनाया •साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के 350वें प्रकाश पर्व पर सरकारी सिक्का जारी किया •गुजरात के जामनगर में साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह के नाम से अस्पताल के नए 750 बेड एनेक्सी को राष्ट्र को समर्पित किया •साहिब श्री गुरु नानक देव जी के पावन पवित्र स्थान सुल्तानपुर लोधी को नवीनता प्रदान कर विशेष ट्रेन भी दी •संगत के लिए हमारे पांचों तख्त के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन पंज तख्त एक्सप्रेस का शुभारंभ •यूनेस्को से साहिब श्री गुरु नानकदेव जी के मानवता को प्रेरित करने वाले विचारों को हर भाषा में प्रकाशित करा विश्व भर में प्रचार-प्रसार किया •साहिब श्री गुरुनानाक देव विश्वविद्यालय,अमृतसर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटर फेथ स्टडीज की स्थापना •श्री लखपत गुरुद्वारा साहिब गुजरात का पुनरोद्धार कराया •जलियांवाला बाग स्मारक को पुनर्निर्मित कराया •श्री हेमकुंड साहिब के लिए मोदी सरकार ने रोपवे प्रोजेक्ट की सौगात दी

Comments