Hardeep Singh Puri

Hardeep Singh Puri

1.3K subscribers

Verified Channel
Hardeep Singh Puri
Hardeep Singh Puri
June 20, 2025 at 06:16 AM
किसी भी देश के तेज विकास के लिए बहुत जरूरी है कि वहां के लोग स्वस्थ रहें, उनका जीवन आसान हो व समय की बचत हो। इसी मंत्र पर PM नरेंद्र मोदी जी ने Policies से Possibilities की नई राह खोली है। उनके मार्गदर्शन में देश में एक ऐसी क्रांति आई, जिसने देश की छवि बदल दी.....#lpg क्रांति ने न केवल देशवासियों को धुंए से मुक्ति दिलाई, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य व पर्यावरण की दिशा में एक कारगर कदम साबित हुई। 2014 में 14 करोड़ एलपीजी कनेक्शन से आज लगभग 33 करोड़ कनेक्शन हो गए हैं, यानि देश के लगभग हर परिवार तक स्वच्छ ईंधन की पहुंच है। इस दौरान #pmujjwala योजना के तहत 10.33 करोड़ से अधिक माताओं-बहनों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए गए, जिससे उनके जीवन में सही मायने में उजाला हुआ है। परफॉर्मेंस का यही मंत्र विकसित हो रहे भारत के पीछे की असली ऊर्जा है।

Comments