Jagadguru fan page
May 28, 2025 at 03:05 PM
“संतों की तपोभूमि और सैनिकों की पराक्रमगाथा का शुभ संगम — चित्रकूट में ऐतिहासिक दिवस। . . *शौर्य और संस्कृति का संगम आज चित्रकूट की पुण्यभूमि श्रीतुलसीपीठ में वह ऐतिहासिक क्षण आया जब भारत के थलसेना प्रमुख, यशस्वी जनरल उपेन्द्र द्विवेदी जी का आगमन हुआ। यह वही योद्धा हैं जिनके नेतृत्व में “ऑपरेशन सिंदूर” जैसी अद्वितीय सैन्य सफलता को भारत ने प्राप्त किया। उनका सजीव प्रेरणादायक उद्बोधन आज संतों, छात्रों और कार्यकर्ताओं के लिए एक आशीर्वाद बनकर उतरा। उन्होंने न केवल सेना के शौर्य और पराक्रम की गाथाएं सुनाईं, बल्कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित कर समाज को यह सन्देश दिया कि सेवा, समर्पण और शिक्षा तीनों मिलकर राष्ट्र निर्माण करते हैं। हम सब भारत की सेना को नमन करते हुए जनरल द्विवेदी जी के स्वस्थ, दीर्घ और यशस्वी जीवन की मंगलकामना करते हैं। जय हिन्द, जय भारत! 🇮🇳 .
🙏 ❤️ 👍 🙇‍♂ 45

Comments