E Mandi Bhav 🌾🌾
E Mandi Bhav 🌾🌾
May 24, 2025 at 06:44 AM
राजस्थान मौसम अपडेट: 24 मई *🛑 तीव्र हीटवेव/ऊष्णरात्री अलर्ट 🛑* *Severe heatwave alert* *🔷आज बीकानेर, जोधपुर संभाग के सीमावर्ती जिलों के अनेक भागों में अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है। तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्री दौर आगामी तीन दिन जारी रहने व सीमावर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटो में 1-2 डिग्री ओर बढ़ोतरी होने व 48 डिग्री के ऊपर दर्ज होने की भी संभावना है।* *🔷अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री, हीटवेव दर्ज होने की संभावना है।* *🔷पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में शाम के समय तेज मेघगर्जन व तेज अंधड़ 50-60 Kmph भी दर्ज होने की संभावना है।* मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

Comments