
UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
June 14, 2025 at 05:31 AM
जालौन में पराली की आग ने ली किसान की जान, बकरी भी झुलसीं...
जालौन में कुठौंद थाना क्षेत्र के इटाहा कालपी गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में पराली जलाने के लिए लगाई गई आग की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि बकरी भी गंभीर रूप से झुलस गईं। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ही व्यक्ति ने खेत में पराली को आग लगाई थी। बताया जा रहा है कि आग ने अचानक विकराल रूप ले लिया, जिसने किसान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना एक बार फिर पराली जलाने के गंभीर परिणामों को सामने लाती है। अक्सर किसान कटाई के बाद खेतों को साफ करने के लिए पराली में आग लगा देते हैं, लेकिन यह लापरवाही कई बार जानलेवा साबित होती है। स्थानीय प्रशासन ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।