UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
June 18, 2025 at 06:22 PM
जालौन में 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत ₹2.5 करोड़ का 934 किलो गांजा भट्टी में स्वाहा... उत्तरप्रदेश में नशे के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में आज जालौन में 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जहाँ एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए 934.160 किलोग्राम गांजे को नष्ट कर दिया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब ₹2.5 करोड़ आंकी गई है, जिसे जलाकर खाक कर दिया गया। यह महत्वपूर्ण कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के कड़े निर्देशों पर की गई। इस पूरे अभियान का नेतृत्व कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक और झांसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया। जालौन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की सीधी देखरेख में यह बड़ा अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए सभी नशीले पदार्थों को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए नष्ट किया गया। विशेष रूप से, कोतवाली उरई क्षेत्र में जब्त किए गए गांजे को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई की विशेष इन्सुलेटर भट्टी में जलाया गया। इस दौरान एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अर्चना सिंह, कोतवाली उरई के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय और एसपीओ जालौन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यूपी पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने और संगठित अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार सक्रिय है। 'ऑपरेशन क्लीन' इसी दिशा में एक निर्णायक कदम है, जो न केवल अवैध ड्रग्स के ज़खीरे को खत्म करता है, बल्कि समाज को नशे के चंगुल से मुक्त कराने की पुलिस की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि जालौन में अवैध मादक पदार्थों के लिए कोई जगह नहीं है।

Comments