
UP ToDay News India ORAI / समाचार प्लस न्यूज़ चैनल जालौन यूपी
June 20, 2025 at 03:51 PM
आईटीआई में प्रवेश का अंतिम मौका, 22 जून तक करें आवेदन, ड्राइविंग कोर्स के लिए भी पंजीकरण शुरू...
जालौन की राजकीय आईटीआई उरई की प्रधानाचार्य नूपुर कश्यप ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 2025 (रविवार रात 12 बजे) है। इच्छुक अभ्यर्थी तुरंत www.scvtup.in पर आवेदन करें।
उन्होंने बताया कि जनपद में चार राजकीय और 16 निजी आईटीआई संचालित हैं, जहाँ मासिक प्रशिक्षण शुल्क मात्र 40 रुपये है। आईटीआई करने वालों को सरकारी नौकरियों (DRDO, रेलवे आदि) में प्रबल अवसर मिलते हैं, साथ ही अग्निवीर भर्ती में 40 अंक की वरीयता और पॉलिटेक्निक के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश का लाभ भी मिलता है। 100% अप्रेंटिसशिप/जॉब की सुनिश्चितता के साथ, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत स्वरोजगार के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण भी उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त, कार-ट्रक ड्राइविंग कोर्स के लिए आवेदन 20 जून 2025 से शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2025 है। शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है, हालांकि हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।