MNT News Network
MNT News Network
June 14, 2025 at 10:39 AM
https://www.facebook.com/share/p/15cCbStZTX/ === *नागपुर (रिंगनाबोडी) में तीन दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिविर शुरू* *एमयूएसपी नागपुर: बामसेफ और बामसेफ द्वारा बनाए गए विंग संगठन की महिला कार्यकर्ताओं के लिए 13 से 15 जून 2025 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।* *नागपुर (रिंगनाबोडी) में तीन दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिविर शुरू* *पहले दिन शिविर की शुरुआत सुबह 10 बजे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इस समय देश के विभिन्न राज्यों से महिलाओं ने अपना नाम दर्ज कराया।* *प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटनकर्ता बामसेफ केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. संजय इंगोले ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जब हम बहुजन नायक नायकों का समतावादी आंदोलन चलाते हैं, तो पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के नेतृत्व की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है।* *शिविर का उद्देश्य बताते हुए संजय इंगोले ने कहा कि महिलाओं में नेतृत्व के गुण विकसित करने और स्वदेशी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए उनमें निर्णय लेने की क्षमता पैदा करने के लिए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इंगोले ने आगे कहा कि हमारे आंदोलन का उद्देश्य महान है। इसके लिए हमें प्रभावशाली, प्रशिक्षित और नैतिक कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। हमने यहां समाज के प्रति जागरूक और बेचैन महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया है। उन्हें अपनी बुद्धि, कौशल और अनुभव का उपयोग समाज को उसके दुश्मनों से अवगत कराने और आंदोलन में समाज की भूमिका निर्धारित करने में करना चाहिए। तभी हम समतामूलक आंदोलन को सफल बना सकते हैं। उद्घाटन सत्र का संचालन बामसेफ की कार्यकारिणी सदस्य शर्मिष्ठा गौतम ने किया। इस समय मंच पर प्रो. मधुकर तिरपुड़े, जयहिंद सिंह, प्रदीप सुशीला मौजूद थे। उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न राज्यों से आई महिला कार्यकर्ताओं ने अपना परिचय दिया। (उद्घाटन सत्र)* #jaibhim #jaibhimchallenge MNT News Network #nagpur
👍 🌷 3

Comments