SCRS RAJKIYA MAHAVIDYALAYA, SAWAI MADHOPUR
May 23, 2025 at 08:50 AM
सभी प्राचार्यों एवं नोडल अधिकारियों से TCS MoU के संदर्भ में निम्न बिन्दुओं पर प्राथमिकता से कार्यवाही अपेक्षित है- 1. TCS iON द्वारा सूचित किया गया है कि पोर्टल पर नवीन रजिस्‍ट्रेशन हेतु Login करते समय विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय का नाम एवं जिले का नाम अंकित करने की सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है। *इस सुविधा को अभी तक 12 महाविद्यालयों के मात्र 49 विद्यार्थियों द्वार ही रजिस्‍ट्रेशन करते समय उपयोग में लिया गया है। इसकी सूची आपसे साझा की जा रही है।* 2. विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के जिन 1182 विद्यार्थियों ने TCS iON पोर्टल पर पूर्व में ही रजिस्‍ट्रेशन किया गया है, उन्हें पुन: Login करना पडेगा ताकि महाविद्यालय का नाम एवं जिले का नाम विद्यार्थियों द्वारा अंकित किया जा सके। इससे महाविद्यालय एवं जिलेवार विद्यार्थियों के रजिस्‍ट्रेशन की संख्या पता चल सकेगी, एवं प्रगति की निगरानी आयुक्तालय स्तर पर की जा सकेगी। 3. नोडल अधिकारियों से आग्रह है कि कृपया न्यूतनतम 50 रजिस्‍ट्रेशन प्रति महाविद्यालय करवाने हेतु विद्यार्थियों के एवं महाविद्यालय के विभिन्न व्हाट्सएप्प् ग्रुपों में उपरोक्त सूचना को साझा करें एवं अन्य सभी आवश्यक प्रयास करें। 4. सभी प्राचार्य एवं नोडल अधिकारियों को एक बार पुन: स्मरण कर आग्रह किया जाता है कि राइजिंग राजस्थान के अधीन किए गए समस्त MoU's की निगरानी आयुक्तालय एवं राज्य सरकार मे उच्च स्तर से नियमित रूप से की जा रही है। अत: सभी का सहयोग एवं प्रयास अपेक्षित है। 5. शीघ्र ही महाविद्यालयों के साथ प्रगति समीक्षा हेतु ऑनलाइन मीटिंग भी आयोजित की जाएगी। नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ

Comments