DheerSingh Dhabhai
May 26, 2025 at 02:10 AM
" *अपनी आग को ईंधन दें..."* हर महान उपलब्धि एक साधारण से विचार — एक छोटी-सी चिंगारी से जन्म लेती है। सपने सभी देखते हैं, लेकिन उन्हें जीते वही हैं जो दृढ़ता से डटे रहते हैं। आज का कदम चाहे जितना भी छोटा क्यों न हो, वह आपको आपके लक्ष्य के एक क़दम और करीब ले जाता है। टिके रहो। उग्र बनो। जले रहो। क्योंकि आपकी आग, एक दिन दुनिया को रोशन कर देगी।
❤️ 👍 🙏 😢 219

Comments