IGNOU XPERT
June 9, 2025 at 02:26 PM
परीक्षा के लिए दिशा निर्देश*📚 *विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में अपने साथ हॉल टिकट, इग्नू आईडी कार्ड और कोई भी एक आईडी प्रूफ (आधार कार्ड या पेन कार्ड) ले कर जाना है और जिनकी हॉल टिकट पर फोटो नही है वो सभी अपना फोटो लगा लें।* *1. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका में अपने अनुक्रमांक अत्यंत सावधानीपूर्वक लिखें ।* *2. कृपया यह नोट कर लें कि मुख्य उत्तर पुस्तिका के अतिरिक्त अन्य कोई पूरक उत्तर पुस्तिका प्रदान नहीं की जायेगी । अतः परीक्षार्थियों को चाहिए कि प्रत्येक लाइन में लिखें तथा कोई भी पृष्ठ खाली न छोड़ें ।* *3. कृपया परीक्षा के दौरान उपस्थित पत्रक पर अपने नाम एवं अनुक्रमांक के सामने निर्धारित कालम में हस्ताक्षर अवश्य करें । यदि किसी परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित कालम के अतिरिक्त अन्य कहीं हस्ताक्षर किया जाता है अथवा हस्ताक्षर नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में उसे अनुपस्थित माना जाएगा ।* *4. कक्ष निरीक्षक के पास उत्तर पुस्तिका जमा करने से पूर्व परीक्षार्थी जांच कर लें कि निर्धारित स्थान पर स्वयं के हस्ताक्षर, कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर तथा परीक्षा केंद्र की मुहर लगी हो* *5. मोबाइल फोन, ब्लूटूथ/वायरलेस ईयरफोन/डिवाइस, डिजिटल/स्मार्ट घड़ी सहित किसी भी प्रकार की घड़ी, बैग, हैंडबैग, पेपर, नोट्स, किताबें, कैलकुलेटर (प्रश्न पत्र में उल्लिखित होने पर लागू नहीं)कार की चाबियां, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स/उपकरण, सुधार मार्कर/सफेद तरल पदार्थ, कोई अन्य संदिग्ध वस्तु/सामग्री आदि।* 6.*यह स्पष्ट किया जाता है कि परीक्षा केन्द्रों पर उक्त वस्तुओं को रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। यदि कोई वस्तु गुम हो जाती है तो केंद्र या विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा। अत: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे या तो परीक्षा की तिथि पर उपरोक्त वस्तुओं को अपने साथ न ले जाएं या ऐसी वस्तुओं को बाहर सुरक्षित अभिरक्षा में रखने के लिए स्वयं व्यवस्था करें।* 7.*कोई भी उम्मीदवार इस तरह की अनधिकृत सामग्री का उपयोग या उसके कब्जे में या नकल करने या अनुचित साधन अपनाने में लिप्त पाया जाता है, तो मामला पुलिस और यू.एफ.एम. के पास दर्ज किया जाएगा।* *🤞All the best for your exam and future. Score well and keep working hard.😊* *By Admin:-* *IGNOU XPERT* *Follow Us For All IGNOU Information* Follow the IGNOU XPERT channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaI3WZd6rsQwGmF0Qv32
Image from IGNOU XPERT: परीक्षा के लिए दिशा निर्देश*📚 *विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में अपने ...
🙏 ❤️ 😂 4

Comments