Ministry of Tribal Affairs
Ministry of Tribal Affairs
June 16, 2025 at 08:11 AM
🎓 *अब विदेश में उच्च शिक्षा का सपना होगा साकार!* मध्यप्रदेश सरकार *विदेश अध्ययन योजना 2025-26* के अंतर्गत *अनुसूचित जनजाति* वर्ग के विद्यार्थियों को *पीएचडी* के लिए सहायता प्रदान कर रही है। ✈️ इस योजना के अंतर्गत मिल रही है: 📘 $40,000 प्रति वर्ष तक का शिक्षण शुल्क 🏠 $9,000 प्रति वर्ष निवास भत्ता 📚 $1,000 प्रति वर्ष आकस्मिक भत्ता 🛂 वीज़ा शुल्क: वास्तविक खर्च के अनुसार 💻 उपकरण भत्ता: ₹1,100 🧳 अनुगामी यात्रा व्यय: $15 🌍 जनजातीय छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा से जोड़ने की यह ऐतिहासिक पहल, *"पढ़ेगा आदिवासी, बढ़ेगा भारत"* की दिशा में एक सशक्त कदम है। 📲 ऐसे ही महत्वपूर्ण योजनाओं और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे व्हाट्सएप चैनल से। 🛎️ नोटिफिकेशन ऑन रखें, ताकि कोई जानकारी छूट न जाए!
Image from Ministry of Tribal Affairs: 🎓 *अब विदेश में उच्च शिक्षा का सपना होगा साकार!*  मध्यप्रदेश सरकार *व...
👍 1

Comments