रजत सिंह DELED
June 2, 2025 at 07:58 PM
आंदोलन चल रहा था, रोड पर साथियों के साथ खड़ा था, तभी आयोग की अध्यक्ष कृति पांडे जी गाड़ी से निकली, और देखा गाड़ी रोका.. कर्तव्य के अनुसार आदर और प्रमाण करना कर्तव्य था, हमने तुरंत सम्मान के साथ अपना कर्तव्य निभाया, विनम्रता के साथ कहा कि हमारा निस्तारण कब होगा !? आयोग अध्यक्ष ने संघर्ष पर ढाढ़स बनाया और बोलीं कि परेशान मत हो जल्द ही कुछ होगा हम सब लगे हुए हैं, बाकि विडियो आप सब देख सकते हैं 🙏🙏 इंकलाब ज़िंदाबाद आपका भाई- रजत सिंह
❤️ 👍 5

Comments